ऐसे बनाये ऑफिस में पर्सनेलिटी

ऑफिस में आप कड़ी मेहनत करते है तब भी आपको काम के साथ-साथ अपनी पर्सनेलिटी की कमियों को दूर करना चाहिए। पर्सनेलिटी में निखार लाकर आप अपने करियर में नई उचाईयो पर जा सकते है।  (How to make good personality in office read in Hindi)
How to make good personality in office read in Hindi


सबकी सुने - यदि आप टीम लीडर है या नहीं, तो भी अपने सहकर्मी की हर संभव मदद करे और उसकी बातो को सुने बिना ही प्रतिक्रिया नहीं दे इससे गलत असर होता है। लोगो की पूरी बातो को सुने और उन्हें अहसास कराए  की वे आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।  इससे ऑफिस में लोग आपको पसंद करने लगेंगे।

सीखने की रखे चाह  - आपको हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने  की चाह रखनी चाहिए।  इससे लोगो पर सकारात्मक असर पड़ेगा और लोग आपके हुनर के कायल हो जायेंगे इतना ही नहीं लोगो को कुछ नया सिखाने का मौका भी मिलेगा।

सबसे मिले - कुछ लोग सीमित दायरा में ही लोग से बातचीत करना पसंद करते है नए लोगो से बिलकुल भी बात करना पसंद नहीं करते जिससे नए लोगो में उसके प्रति नेगेटिव प्रतिक्रिया आती है।  आपको हर तरह के लोगो से संवाद करना चाहिए जिससे लोगो के साथ - साथ खुद को भी समझने का मौका मिलता है।

बेहतर प्रजेंटेशन - आज का दौर खुद को प्रजेंटेबल बनाने का है। आप अपनी बातो को जितने आकर्षत तरीके से कहेंगे लोग आपकी उतनी ही तारीफ करेंगे। आपके हर काम का प्रस्तुतीकरण शानदार होना चाहिए।

हर विषय पर हो एक सोच - आजकल लोग उस व्यक्ति को पसंद करते है जो हर विषय पर अपनी एक खास राय रखता हो अगर आपकी कोई राय नहीं है तो आपको बोरिंग मानने लगेंगे। लेकिन विषय को समझकर ही उसके बारे में अपनी राय विकसित करनी चाहिए।  

बदले करियर की लाईन

जैसे -जैसे बेहतर अवसर पैदा हो रहे है, वैसे - वैसे कई लोग अपने मौजूदा करियर में बदलाव कर रहे है।  जानते है कैसे करियर में बदलाव करे।

सही तरह से करे चुनाव - यदि आप अपने करियर में बदलाव करना चाहते है तो सबसे पहले नई प्रोफाइल और इंडस्ट्री के पर में रिसर्च करे जिससे पता लगाया जा सके की आगे बढ़ने की भविष्य में कितनी सम्भावना है।  और आप उस प्रोफाइल पर सूटेबल महसूस करेंगे या नहीं।
बदले करियर की लाईन


सवालो के लिए रहे तैयार - जब आप काम का सेक्टर बदलते है तो लोग और नए इंटरव्यू में जाने पर इंटरव्यू टीम भी आपसे सवाल करते है आखिर आप अपना करियर में बदलाव क्यों करना चाहते है इसके लिए आपके पास साफ़ और ईमानदार जबाव होना चाहिए।  पैसे के अलावा भी आपके पास अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।

जल्दबाजी से बचे - करियर में बड़ा बदलाव करने से पहले नए काम के बारे में अच्छे और बुरे वक्त का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद यदि आप पूर्ण तैयार है तभी बदलाव करने की सोचे।  यदि आप दूसरे संस्थान में दूसरी इंडस्ट्री में जाने की प्लानिंग कर रहे है तो सही समय पर फैसला ले , हालांकि एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अच्छा या बुरा समय नहीं होता।

सीखे जरूरी स्किल - नयी इंडस्ट्री में नई प्रोफाइल चुनने से पहले आपको अपने काम की जरूरी स्किल विकसित करनी पड़े या सर्टिफिकेट लेना पड़े।  इसके लिए सीनियर से मीटिंग जरूर करे।  ताकि उनका अनुभव और काम की बारीकियों से रूबरू हो सके।

असलियत को समझे - अगर आप करियर बदल रहे है तो अपनी आर्थिक स्थिति और अन्य चीजो का समय रहते सही आकलन करे।  हो सकता है आप जिस सेक्टर में करियर बनाना चाहते है उसमे उसकी सच्चाई कुछ और हो।  इसके लिए पहले से कार्यरत लोगो से विचार विमर्श जरूर करे।

जरुरी फंड - यदि आपका परिवार आप पर ही निर्भर है तो प्रोफाइल स्विच करने से पहले आने वाली आर्थिक कठिनियो का आकलन करूर कर ले।  यदि आपके पास इमरजेंसी टाइम के लिए जरूर फंड है तो आप नए काम में अच्छी तरह से काम कर सकते।

                                                   LIVELATEST की शुभकानाए आपके साथ है, जरूरी हो तो करियर स्विच करे और आगे बढ़ते रहे हम आपके साथ है।  

जानिए क्या करे जब आपका प्लेसमेंट न हो

यदि आपके साथियों का प्लेसमेंट इंटरव्यू में सिलेक्शन हो जाये और आपका सलेक्शन न हो तो काफी निराशा होती है।  लेकिन जीवन में एक न एक राह आपके लिए भी खुली रहती है।  जानते है इंटरव्यू में रिजेक्शन के बाद क्या करे।
जानिए क्या करे जब आपका प्लेसमेंट न हो


  • सबके साथ होता है  - ऐसे काम ही इंसान है जो प्रथम बार ही सेलेक्ट हो गए हो।  कई बार कम्पनी की जरूरत के मुताबित भी आपको नहीं चुनने का फैसला हो सकता है, इसलिए अपनी प्रोफेशनल योग्यताओ से जोड़कर न देखे।  ऐसे में निराश होने की बजाय कम्पनी की जरूरत के मुताबित अपने आपको ढाल कर देखे।  
  •  अवसर मिलते रहते है - अगर किसी इंटरव्यू में आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है तो इसका मतलब यह नहीं की आपको कही भी जॉब नहीं मिलेगा।  प्लेसमेंट प्रोग्राम में कई कम्पनिया हिस्सा लेती है और कई मौके मिलते है।  इसके लिए आपको अपने आप में कमियों के बजाय अच्छाइयों पर फोकस करना चाहिए।  
  • खुद के अनुरूप जॉब खोजे - बाजार में ऐसी भी कम्पनिया होती है जिन्हे आपके स्किल की जरूरत होती है अगर आप अपनी क्षमताओं के मुताबित जॉब खोजते है तो आप अच्छा महसूस करोगे और जॉब में लम्बे समय तक टिके रहोगे।  
  • रणनीति तैयार करे - अपने कॅरियर प्लान और स्ट्रेंथ के बारे में प्लेसमेंट ऑफिसर से डिस्कस करे और अपनी रणनीति बनाये।  खुले दिमाग से प्लेसमेंट में हिस्सा ले कई बार आपको सभी चीजे आती है लेकिन एक्सप्रेस नहीं कर पाते। इसलिए पूरी तैयारी के साथ जाये और इस बात को कभी ना सोचे कही प्लेसमेंट नहीं हुआ तो........ 
  • तनाव न ले - ज्ञात हो आपके तरह इंटरव्यू में कई लोग रिजेक्ट होते है।  एक दूसरे जो सपोर्ट करे और जानकारी ले।  रिजेक्शन हो जाने पर सीरियस न ले और अगले इंटरव्यू की तैयारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।  

जानिए कैसे करे कम पैसे में ज्यादा प्रचार.....

बिज़नेस का बजट ज्यादा न होने पर भी आप अपने बिज़नेस का ज्यादा प्रचार कर नई उचाईयो तक ले जा सकते है इसके लिए जरूरत है तो बस हमारे द्वारा दी गयी टिप्स और उन को फॉलो करने की।

जानिए कैसे करे काम पैसे में ज्यादा प्रचार
                          एक ही क्षेत्र में बहुत सी कम्पनियो के आ जाने से स्पर्धा के कारण टारगेट कंज्यूमर के सामने अलग दिखने का दबाव हमेशा रहता है।  बड़ी कम्पनिया तो अधिक एडवरटाइज़िंग बजट में अपना प्रचार कर लेती है, लेकिन छोटे बिज़नेस को भी रचनात्मक और मेहनत से काम बजट में भी अधिक प्रचार किया जा सकता है।


  •  ईमेल मार्केटिंग - आज के दौर में लोगो की पहुंच इंटरनेट तक है।  ऐसे में टारगेट कंज्यूमर तक पहुचने के लिए रचनात्मक ढंग से ईमेल लिख कर आसानी तक लोगो तक पहुंच बना सकते है।  
  • सोशल नेटवर्किंग एक प्लेटफॉर्म - फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन फ्री प्रचार का एक सरल माध्यम है।  जरूरत हो तो अपनी कम्पनी या प्रोडेक्ट का पेज बनाये और नए ऑफर लगातार पोस्ट करते रहे। जिससे लोगो को आपके बिज़नेस से जोड़ने का काम आसान होगा।
  • न्यूज़ लेटर - लोगो का ध्यान अपनी और खीचने के लिए न्यूज लेटर एक अहम माध्यम है। जो अपने बिज़नेस की मूल कहानी कहता हो और आकर्षक भी हो।  इसके अलावा नए ऑफर भी आप न्यूज़ लेटर के द्वारा लोगो तक पंहुचा सकते है।  
  • जुड़े मीडिया से - आप मीडिया में एड भले ही ना दे लेकिन विभिन्न ऑफर और नए उत्पादों की जानकारी मीडिया में दे कर लगातार न्यूज़ में रह सकते है।  
  • पर्चे/पम्पलेट - बड़ी - बड़ी कम्पनियो के एड अखबार के पुरे पेज पर तो आपने देखे ही होंगे।  आप इतना महंगा स्पेस नहीं खरीद सकते तो एक खूबसूरत सा पम्पलेट छपवाए (ध्यान रहे पम्पलेट/पर्चा ऐसा हो की लोग इसे पढ़े बिना रह न पाये) और इसे रोजाना अख़बार में घर-घर बंटवा दे।  
  • ऑनलाइन प्रचार - प्रिंट मीडिया से कई गुना सस्ता पड़ता है ऑनलाइन प्रचार और इतना ही नहीं आप लोकेशन या बिज़नेस के हिसाब से अपना टारगेट कंज्यूमर भी चुन सकते है।  इसके लिए या तो आप गूगल अस्वर्ड प्रोग्राम की मदद ले सकते है या किसी हाई ट्राफिक वेबसाइट जो आपके बिज़नेस से संबंधित हो डायरेक्ट संपर्क कर सकते है।  

क्या करे जब बॉस लेता हो किसी का पक्ष.....

क्या आप के साथ ऐसा हो रहा है कि आप ऑफिस में कड़ी मेहनत करते है लेकिन बॉस को लगता है कि आप प्रमोशन के काबिल नहीं हो। एवं आप की बजाय किसी और का पक्ष लिया जा रहा है, तो निचे दी गयी खास बातें आपको इस स्थिति से निकलने में काफी मददगार साबित होगी।
क्या करे जब बॉस लेता हो किसी का पक्ष.....

  • संबंध न बिगड़े - यदि बॉस किस दूसरे को आपकी जगह प्रमोट करता है तो भी संबंध न बिगड़े। यह जरूर देख ले की कही इससे आपका करियर तो ख़राब नहीं हो रहा।  
  • काम का रखे रिकॉर्ड - अपने किये काम का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दे। जिससे आप अपने काम को बेहतर ढंग से पेश कर सके।  
  •  सुपर बॉस से ट्यूनिंग - इस स्थिति में सुपर बॉस के साथ ट्यूनिंग बनाये वार्षिक अप्रैजल में दोनों बॉस असेसमेंट करते है इसलिए सुपर बॉस को अपने काम के बारे में बताए।  
  •  बॉस से लगातार संपर्क - अगर आपके काम में दम  है, तो आप बॉस से सीधे बात कर सकते है।  आप उनसे लक्ष्य पूछे और पूरा इसे कर के बताए इतना ही नहीं उनसे मिले और पूछे कही कोई कमी तो नहीं रही।  अगर आप हर अंतराल के बाद बॉस से गाइडेंस लेते रहेंगे तो आपको अपना पक्ष मजबूत कर सकेंगे।
  • करते रहे कड़ी मेहनत - मेहनत के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। और जब परिस्थिति विपरीत हो तो और भी मुश्किल हो जाता है। आपकी मेहनत हर किसी को नजर आनी चाहिए।  जिससे बॉस आपकी मेहनत को नकार नहीं पायेगा और प्रमोशन जरूर मिलेगा।  
Older Posts Home