Select Menu



» समसामयिकी » current affairs january 2014 in hindi


    India celebrates 65th Republic Day.

    • अजॉय मिश्रा को 29 जनवरी 2014 को टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
    • प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिल्ली स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड का उद्घाटन किया.
    • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 28 जनवरी 2014 को स्पेक्ट्रम के व्यापार के लिए कार्य
    • अमेरिकी वाणिज्य चैंबर द्वारा 28 जनवरी 2014 को जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को न्यूनतम सात अंक मिले.
    • लूसोफोनिया खेल-2014 की पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित मलिक से उनका पदक 28 जनवरी 2014 को वापस ले लिया गया.
    • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 29 जनवरी, 2014 को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू किए जाने को मंजूरी प्रदान की.
    • हीरो माटोकॉर्प ने अपनी 150 सीसी की हाइब्रिड डीजल कॉन्सेप्ट वाली बाइक आरएनटी 29 जनवरी 2014  को लांच किया.
    • खगोलविदों ने 28 जनवरी 2014 को अंतरिक्ष में बहती हाइड्रोजन की एक नदी की खोज की.
    • सार्वजनिक क्षेत्र के छह उपक्रमों ने 29 जनवरी 2014 को राजस्थान में विश्व की सबसे बड़ी अल्ट्रा सौर परियोजना स्थापित करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
    • ट्यूनीशिया में प्रधानमंत्री मेहदी जोम्मा के नेतृत्व वाली नई टेक्नोक्रेटिक सरकार ने 29 जनवरी 2014 को शपथ ली.
    • वाशिंगटन विश्वविद्यालय की अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना के पुंटा टोंबो प्रायद्वीप में पेंग्विन शिशुओं की मौत का एक कारण जलवायु परिवर्तन है.
    • रिज़र्व बैंक ऑफ़ जिम्बाब्बे ने भारतीय रुपये के साथ ही चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा को देश में परिचालित किए जाने वाले मुद्रा-समूह में शामिल किया.
      AnandKumarJI

      गणितज्ञ आनंद कुमार

    • सुपर 30 कक्षाओं के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार को वर्ष 2014 के रामानुजन गणित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने मौत की सजा पाये कैदियों के दया याचिकायों से संबधित दिशा निर्देश 22 जनवरी 2014 को जारी किये.
    • निर्वाचन आयोग ने 29 जनवरी 2014 को मतदान केंद्रों पर अपारदर्शी कार्डबोर्ड या फ्लेक्स बोर्ड से बने वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाने का निर्देश दिया.
    • सीबीडीटी ने 28 जनवरी 2014 को ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं व पुरस्कृत खिलाड़ियों हेतु आयकर में छूट की घोषणा की.
    • भारती एंटरप्राइजेज ने गोपाल विट्टल को भारत और दक्षिण एशिया में एयरटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया.
    • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने ओडिशा-स्थित चिल्का लैगून को उड़न-गंतव्य (डेस्टिनेशन फ्लाईवेज) के रूप में 21 जनवरी 2014 को नामित किया.
    • यूनेस्को ने 11वीं सर्वशिक्षा वैश्विक निगरानी रिपोर्ट 28  जनवरी 2014 को जारी की.
    • वैश्विक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक-2014 (Environmental Performance Index 2014, ईपीआई) 25 जनवरी 2014 को जारी किया गया.
    • केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 28 जनवरी 2014 को डिजिटल ग्रीन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
    • विश्व शक्तियों के साथ एक अंतरिम समझौते के अनुसार ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.
    • केंद्र सरकार ने जानवरों पर कॉस्मेटिक कंपनियों के परीक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया.
    • क्यूबा के क्रांतिकारी उलिसेस एस्ट्राडा का 79 साल की आयु में 26 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने 27 जनवरी 2014 को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया
    • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ ) के तहत रेपो दर में .25 प्रतिशत वृद्धि की.
    • ट्यूनीशिया की राष्ट्रीय संविधान सभा ने 26 जनवरी 2014 को देश का संविधान पारित किया.
    • एनआईसी और माइक्रो मंत्रालय, लघु और मध्यम उद्यम द्वारा भारत समावेशी नवाचार फंड का उद्धघाटन 27 जनवरी 2014 को किया गया.
    • यूक्रेन के प्रधानमंत्री निकोलाई एजारोव ने 28 जनवरी 2014  को अपने पद से इस्तीफा दिया.
    • रिकॉर्डिंग अकादमी ने 26 जनवरी 2014 को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्टेपल्स सेंटर में 56 वें वार्षिक ग्रेमी पुरस्कारों की घोषणा की गयी.
    • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल नेसमाजवादी पेंशन योजनाको 28 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की.
    • रूस एवं चीन को अपने पहले नौसेना युद्ध खेल का आयोजन भूमध्य सागर में 1 फ़रवरी 2014 से करना है.
    • भारतीय निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2014 को देश भर में चौथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया.
    • राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने 24 जनवरी 2014 को देश भर में 2648 गांवों में कानूनी सेवा क्लीनिक का शुभारंभ किया.


    • केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के शोलिंगनल्लुर से दक्षिण बकिंघम नहर के कलपक्कम के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-4 की विकास परियोजना का शुभारंभ किया.
    • प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे की समीक्षा के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने 25 जनवरी 2014 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
    • भारत ने गोवा राज्य में आयोजित लुसोफोनिया खेल 2014 में अंगोला को हरा कर पुरुष वर्ग में बास्केटबॉल का स्वर्ण पदक जीता.
    • उच्च स्वदेशी निष्पादन कम्प्यूटिंग सिस्टम ध्रुव 3 का उद्घाटन उन्नत अंकीय अनुसंधान तथा विश्लेषण समूह, हैदराबाद में किया गया.
    • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जनवरी 2014 को बहुक्षेत्रीय पोषण कार्यक्रम और पोषण संसाधन प्लेटफार्म कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
    • वर्ष 2014  का सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट 26 जनवरी 2014 को संपन्न हो गया.
    • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 4-1 से 26 जनवरी 2014 को जीती.
    • टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की 26 जनवरी 2014 बैंकॉक में होटल की इमारत से गिर कर मौत हो गयी.
    • बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वर्ष 2014 का सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीतीं.
    • 59वें आईडियाफिल्मफेयर अवॉर्ड 2013 24 जनवरी 2014 को दिए गए. इस समारोह में फिल्म भाग मिल्खा भाग ने सात पुरस्कार जीते.
    • समाज एवं धर्मनिरपेक्षता अध्ययन केंद्र, मुंबई को 25 जनवरी 2014 को संगठन श्रेणी में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार 2013 के लिए चुना गया.
    • हरीश चंद्र मीणा को कैबिनेट सचिवालय में 24 जनवरी  2014 को सुरक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
    • पैन आवंटन प्रक्रिया 3 फ़रवरी 2014 से परिवर्तित होनी है. पैन के आवेदक को पहचान पत्र, पता तथा जन्म तिथि का स्व प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.
    • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 25 जनवरी 2014 को चार एकदिवसीय ड्रॉ मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान बने.
    • केंद्र सरकार ने 65 वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2013  को 127 पद्म सम्मानों की घोषणा की.
    • स्टानिस्लास वावरिंका ने 26 जनवरी 2014 को मेलबोर्न में राफेल नडाल को हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का पुरुष एकल खिताब जीता.
    • महात्मा गांधी की पोती इला गांधी को 26 जनवरी 2014 को दक्षिण अफ्रीका मेंएमाडेलकुफासे सम्मानित किया गया.
    • मोरक्को की संसद ने 23 जनवरी 2014 को सर्वसम्मति से दंड संहिता का एक अनुच्छेद को संशोधित किया.
    • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 जनवरी 2013 को श्रीलंका की टीम को हराकर एक दिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती.
    • डॉ. तेजवीर सिंह को 22 जनवरी 2014 को पर्यटन में ज्ञान के सृजन व प्रसार में उत्कृष्टता हेतु यूएनडब्ल्यूटीओ यूलीसेस पुरस्कार 2013 प्रदान किया गया.
    • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा दिए जाने वाले यूलीसेस नवपरिवर्तन पुरस्कार 22 जनवरी 2014 को प्रदान किए गए.
    • यूएनडब्ल्यूटीओ ने 22 जनवरी 2014 को सीएनएन के रिचर्ड क्वेस्ट को 2013 का यूएनडब्ल्यूटीओ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने 23 जनवरी 2014 को केंद्रीय पर्यावरण एवं रेल मंत्रालयों को रेल की पटरियों पर हाथियों की मौत रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया.
    • अमेरिका की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था नासा के मंगलयान मार्स रोवर ऑपोर्च्यूनिटी अपनी खोज में मंगल पर कभी जीवन के अनुकूल ताजा पानी होने की पुष्टि की.
    • वर्ष 2013 के लिए आइडिया फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' को दिया गया.
    • भारत सरकार द्वारा देशभर में 24 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.
    • दक्षिण सूडान सरकार और विद्रोहियों ने संघर्ष समाप्त करने के लिए युद्धविराम समझौते पर अदीस अबाबा में 23 जनवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने जांच-एजेंसियों के लिए जहर से होने वाली मृत्यु के मामले में विसरा-जांच अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया.
    • भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2005 से पहले जारी किए गए समस्त करेंसी नोट वापस लेने का निर्णय 21 जनवरी 2014 को किया.
    • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न को विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया.
    • कर्मचारी भविष्य निधि 1995 के तहत संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपए देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी.
    • नासा मार्स रोवर द्वारा एक जेली डोनट चट्टान के खोज की जानकारी 21 जनवरी 2014 को  दी गई.
    • शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि 4000 वर्ष पूर्व सिंधु घाटी की सभ्यता (हड़प्पा) का पतन हिंसा, संक्रामक रोग और जलवायु में परिवर्तन के कारण हुई.
    • बीजिंग म्यूनिसिपालिटी ने वायु-प्रदूषण पर काबू पाने के लिए उत्सर्जन-नियंत्रण की विशेषताओं वाला एक कानून 22 जनवरी 2014 को पारित किया.
    • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी 'विश्व आर्थिक परिदृश्य' रिपोर्ट 21 जनवरी 2014 को जारी की.
    • भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर राकेश खुराना को 23 जनवरी 2014 को हार्वर्ड कॉलेज का डीन नियुक्त किया.
    • भारत और जापान ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए 22 जनवरी 2014 को ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
    • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टरगरुड़ वसुधाको बंगलौर में राष्‍ट्र को समर्पित किया.
    • उत्तराखंड विधानसभा द्वारा उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक 2014 विपक्ष के विरोध के बावजूद  21 जनवरी 2014 को पारित किया  गया.
    • भारतीय मूल के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर ए जे पॉलराज को वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित मारकोनी सोसायटी पुरस्कार से 21 जनवरी 2014 को सम्मानित किया गया.
    • उप-राष्‍ट्रपति एम. हामिद अंसारी नेइंडियाज पॉलिटिकल एंड फॉरन रिलेशन विद टू गल्‍फ रीजननामक पुस्‍तक का विमोचन किया.
    • झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो का राज्य के पूर्वी सिंघभूम जिले के घाटशिला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
    • लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचार्य द्वारा लिखित पुस्‍तकरिसर्जेंट इंडियाग्लिमसेज ऑफ राजीव गांधीज विजन ऑफ का विमोचन किया गया.
    • अमेरिकी वैज्ञानिक एजेंसियों-नोआ और नासा ने धरती पर ग्लोबल वार्मिंग जारी रहने की प्रवृत्ति की पुष्टि की.
    • उप राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एम हामिद अंसारी ने डॉक्‍टर एम वीरप्‍पा मोइली को पंडित हरिदत्‍त शर्मा पुरस्‍कार प्रदान किया.
    • पद्मविभूषण से सम्मानित फिल्म निर्माता-अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का कैंसर से हैदराबाद में 22 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • भारत के लॉन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में 21 जनवरी 2014 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया.
    • मौद्रिक नीति ढांचा संशोधित करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर को सौंप दी.
    • थाइलैंड की सरकार ने देश की राजधानी बैंकॉक में 60-दिवसीय आपातकाल 22 जनवरी 2014 को लागू कर दिया.
    • सीसीईए ने वेदांता समूह द्वारा नियंत्रित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में सरकार के अवशिष्ट शेयरों की बिक्री को 20 जनवरी 2014 को अनुमोदित किया.
    • मिस्र ने देश के निर्वाचन आयोग द्वारा करवाए गए एक जनमत-संग्रह में संविधान का अनुमोदन 18 जनवरी 2014 को कर दिया.
    • कैलाश मेघवाल को 22 जनवरी 2014 को 14वीं राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया.
    • संयुक्त अरब अमीरात की विमानन कम्पनी इतिहाद एयरवेज के विमान बोइंग 777 को जैव ईंधन द्वारा 19 जनवरी 2014 को संचालित किया गया.
    • भारत की चार सदस्यीय महिलाओं की तलवारबाजी टीम पर तलवारबाजी विश्व कप प्रतियोगिता 2014 में भाग लेने से 17 जनवरी 2014 को रोक लगा दी.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को मेघालय के मुख्यमंत्री की अनुसूचित जनजाति के दर्जे की प्रमाणिकता की पुष्टि के आदेश दिये.
    • भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा 20 जनवरी 2014 को सेवानिवृत्त हो गए. उनका पोर्टफोलियो अन्य तीन उप गवर्नरों को आवंटित किया गया.
    • कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम - इंडिया (सीईआरटी-इन) ने डेक्सटर नामक वायरस की खोज 19 जनवरी 2014 को की.
    • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2014 को रेल शुल्क प्राधिकरण की स्थापना को मंजूरी प्रदान की.
    • पश्चिमी एशियाई राष्ट्र सीरिया में गृह युद्ध को समाप्त करने हेतु दूसरे दौर की जेनेवा-2  शांति वार्ता में भारत प्रथम बार वार्ताकार बना.
    • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल प्रशुल्क प्राधिकरण की स्थापना को 20 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की.
    • भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा 20 जनवरी 2014 को सेवानिवृत्त हुए.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने एनसीएसटी को मुकुल संगमा के अनुसूचित जनजाति के दर्जे की प्रमाणिकता की पुष्टि करने का आदेश 20 जनवरी 2014 को दिया.
    • साहित्य अकादमी ने वर्ष 2013 हेतु असमिया एवं गुजराती भाषाओं के पुरस्कारो की घोषणा जनवरी 2014 के प्रथम एवं तृतीय सप्ताह में की.
    • आईआरईएनए और एडीएफडी ने विकासशील देशों में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए लगभग 4.1 करोड़ डॉलर के रियायती ऋणों की घोषणा 19 जनवरी 2014 को की.
    • बांगुइ की मेयर कैथरलीन सांबा-पांजा केंद्रीय अफ्रीकी गणतंत्र (सीएआर) की अंतरिम राष्ट्रपति 20 जनवरी 2014 को चुनी गई.
    • वीरप्पा मोइली ने 26 अवसादी घाटियों में हाइड्रोकार्बन संसाधनों का पुनर्निर्धारण करने के लिए एक बहु-संगठन दल गठित करने की घोषणा की.
    • भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक्सिस बैंक के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीजे नायक की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया.
    • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा 20 जनवरी 2014 को प्रदान किया.
    • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2013-14 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया.
    • क्रॉनिकल ऑफ ए कोप्स बियरर के लिए साइरस मिस्त्री को वर्ष 2014 का द डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर पुरस्कार प्रदान किया गया.
    • साइरस मिस्त्री को उनकी कृति क्रॉनिकल ऑफ ए कोप्स बियरर के लिए वर्ष 2014 का द डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर पुरस्कार प्रदान किया गया.
    • अरूणा एम. बहुगुणा को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद का निदेशक 21 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया.
    • शहरी क्षेत्र के गरीबों को उचित और सक्षम स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के मकसद से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ किया गया.
    • कर्नाटक की अभिशिक्ता एस शेट्टी ने मिस साउथ इंडिया-2014 का खिताब जीता.
    • अमेरिकी बहु ब्रांड खुदरा कंपनी वालमार्ट ने भारत सरकार के कंपनी मामलों के मंत्रालय में एक कम्पनी का पंजीकरण 15 जनवरी 2014 को करा लिया.
    • सिल्वियो बर्लुस्कोनी और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मैटियो रेंजी ने चुनाव-सुधारों से संबंधित समझौते पर 18 जनवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.
    • कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं पूर्व ओलंपियन क्रिस्टोफर चैटअवे का कैंसर के कारण लंदन में 19 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए बल्क डाटा का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए.
    • पाकिस्तान के शहर पेशावर में वर्ष 2013 में पोलियो के सबसे ज्यादा मामले पाए गए.
    • वेस्टर्न केंटुकी यूनिवर्सिटी, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने तुलसी का औषधीय मूल्य बढ़ाने के लिए उसे आनुवंशिक रूप से रूपांतरित किया.
    • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 और 2013 के लिए राष्ट्रपति सम्मान प्रमाणपत्र और महर्षि बादरायण व्यास सम्मान प्रदान किए.
    • 11वीं स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन प्रतियोगिता (2014) मुंबई में 19 जनवरी 2014 को संपन्न हो गई.
    • भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कि‍ए.
    • चीन की राजधानी बीजिंग में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी 16 जनवरी 2014 को जारी की गई.
    • दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरू डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का हृदयाघात से मुंबई में 17 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • केरल के वायनाड जिले में मानवरूपी आकृतियों के चित्र जनवरी 2014 के तीसरे सप्ताह में पाए गए.
    • संयुक्त राष्ट्र संघ की आईपीसीसी प्रारूप रिपोर्ट17 जनवरी 2014 को लीक हो गई.
    • खाद्य तेल और खाद्य पदार्थ कंपनी थ्रीएफ ने 17 जनवरी 2014 को जापानी तेल और वसा फर्म, फ़ूजी ऑयल कंपनी के साथ करार किया.
    • भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी निवेशकों को साउथ इंडियन बैंक के शेयर खरीदने की अनुमति प्रदान की.
    • मैडागास्कर के पूर्व वित्त मंत्री हेरी राजाओनारीमंपियानिना को राष्ट्र का राष्ट्रपति 17 जनवरी 2014 को निर्वाचित किया गया.
    • कारपोरेट मामलों के भारतीय संस्थान ने 17 जनवरी 2014 को फिक्की के साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए.
    • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2014 के मध्य नई दिल्ली में मनाया.
    • आईआईएफसीएल ने संरचनात्मक वित्त के लिए एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ़ कोरिया (के-एक्सिम) के साथ एक समझौते पर 17 जनवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.
    • अभिजीत गुप्ता ने 12वां पार्श्वनाथ इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 16 जनवरी 2014 को जीता.
    • ताइवान के कवि युशी को तमिलनाडु सरकार द्वारा तिरुवल्लुवर पुरस्कार से चेन्नई में 15 जनवरी 2014 को सम्मानित किया गया.
    • केन्द्रीय जहाजरानी मंत्रालय ने प्रमुख बंदरगाहों के लिए भूमि नीति पर दिशा निर्देशों 16 जनवरी 2014 को जारी किया.
    • भारत के रक्षा मंत्रालय ने उच्च न्यायालय, मुंबई में आईएनएस विक्रांत पर कबाड वाले अपने फैसले को 16 जनवरी 2014 को उचित ठहराया.
    • पाकिस्तान के क्रिकेट पत्रकार कमर अहमद 400 क्रिकेट टेस्ट मैच कवर करने वाले इतिहास के तीसरे व्यक्ति बन गए.
    • जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रे केनेथ टूमे ने जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से 16 जनवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया.
    • भारतीय तटरक्षक के गश्ती जहाज अभिनव का वाइस एडमिरल अनुराग जी थपियाल द्वारा कोच्चि में 15 जनवरी 2014 को जलावतरण किया गया.
    • गोवा सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण 19.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का निर्णय किया.
    • 20वें स्क्रीन अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया.
    • बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित एवं बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में 17 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • मिस्र और अमेरिका के पुरातत्ववेत्ताओं के एक दल ने जनवरी 2014 में 1650 ईसा पूर्व (B C) पुराना (अज्ञात) फ़राओ राजाओं का मकबरा खोजा.
    • भारत और जापान ने 14 जनवरी 2014 को कोच्चि तट में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया.
    • अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 13 जनवरी 2014 को रैनबैक्सी के टोआंसा संयत्र पर मानकों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं बनाये रखने के विषय पर चिंता व्यक्त की.
    • भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर में 5 वर्ष की वृद्धि दर्ज की गई.
    • अमेरिका के जिमी वाकर ने सोनी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 12 जनवरी 2014 को जीत लिया.
    • अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और असम राज्य के लखीमपुर जिले में स्थित हरमुट्टी के मध्य रेल इंजन का परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया.
    • मलेशिया की सरकार ने 13 जनवरी 2014 को विदेशी कामगारों के लिए उच्च तकनीक वाले पहचान पत्र पेश करने की घोषणा की.
    • भारत और दक्षिण कोरिया ने आर्थिक सहयोग और रक्षा क्षेत्र संबंधों को मजबूत करने के लिए 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
    • सिराजुद्दीन कुरैशी को भारतीय इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र (आईआईसीसी) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
    • ब्रिटेन ने भारत से डॉक्टरों की भर्ती के लिए आव्रजन नियमों में बदलाव करने का निर्णय 15 जनवरी 2014 को लिया.
    • मराठी कवि, लेखक और समाजिक कार्यकर्ता नामदेव ढसाल का मुंबई में 15 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • आरबीआई ने हांगकांग और मकाऊ को पाकिस्तान और चीन के साथ संवेदनशील देशों की सूची में शामिल कर लिया.
    • केंद्र सरकार ने कृत्रिम प्रजनन के लिए फ्रोजेन मानव भ्रूणों के आयात को 15 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की.
    • मंत्री-समूह ने चीनी-उद्योग को दो वर्ष (2014-15) के लिए 40 लाख टन तक के निर्यात के लिए प्रोत्साहनों को मंजूरी प्रदान की.
    • वैज्ञानिक नाइट्रस ऑक्साइड के उस उत्सर्जन को समझने का प्रयास कर रहे हैं, जो नदियों और झरनों से नि:सृत होता है.
    • नासा ने 2013 वाईपी 139 नामक एक खतरे की संभावना वाला क्षुद्रग्रह 29 दिसंबर 2013 को खोजा.
    • अमरीका ने 14 जनवरी 2014 को न्यूयार्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में 10 वीं सदी की चोरी की गयी तीन भारतीय कलाकृतियों को भारत को सौंपा.
    • ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 14 जनवरी 2014 को आपरेशन ब्लू स्टार में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका की जांच के आदेश दिये.
    • अति सूक्ष्म प्रौद्योगिकी, चिपचिपा नैनोकणों का उपयोग करके कैंसर को फैलने से रोक सकती है.
    • यूरोपीय संघ की संसद ने 14 जनवरी 2014 को वाणिज्यिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन पर प्रतिबंध को मंजूरी प्रदान की.
    • विश्व बैंक ने अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट (Global Economic Prospects Report) वाशिंगटन में 15 जनवरी 2014 को जारी की.
    • कर्नाटक सरकार ने राजीव आरोग्य योजना का प्रारंभ 9 जनवरी 2014 को किया.
    • ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वन में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को मनरेगा के तहत 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने का निर्णय लिया.
    • सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिये 290 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की घोषणा की.
    • केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष यूके सिन्हा का कार्यकाल दो वर्ष की अवधि के लिए 14 जनवरी 2014 को बढ़ा दिया.
    • भारतीय सेना ने 66वां सेना दिवस 15 जनवरी 2014 को मनाया.
    • सीसीइए ने इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लि. के लिए आरक्षण कोटे को जारी रखने संबंधी दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को 15 जनवरी 2014 को मंजूरी दी.
    • अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राज्य में बहुब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी घरेलू निवेश को दी गई मंजूरी को वापस ले लिया.
    • वर्ष 2013 के फीफा बैलोन डी 'ऑर पुरस्कार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 13 जनवरी 2014 को जीता.
    • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंडमान और निकोबार जनजातीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन पोर्ट ब्लेयर में 12 जनवरी 2014 को किया.
    • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक पीके गोयल को सर्वश्रेष्ठ मुख्य वित्तीय अधिकारी पुरस्कार (best CFO Awards) से सम्मानित किया गया.
    • अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने महाराष्ट्र के विजय जोल को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया.
    • स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती 12 जनवरी 2014 को मनायी गयी.
    • अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ष 2005 में मोंटे कार्लो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लंबी कूद का स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया.
    • इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शैरोन का 11 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • 34 वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल को राजस्थान के जैसलमेर जिले के थईआत गाँव में डायनासोर के पदचिह्न प्राप्त हुआ.
    • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बैंकों और ऋणदाता एजेंसियों के लिए पुनर्वित्त-दरें 0.20 प्रतिशत 11 जनवरी 2014 को घटा दी.
    • दक्षिण अफ्रीका के लुई वूस्तुइजेन ने डरबन कंट्री क्लब में वोल्वो गोल्फ चैंपियंस का खिताब जीता.
    • तेल और गैस संरक्षण पुरस्कार 2013 (Oil and Gas Conservation Award-2013) हेतु आंध्र प्रदेश का चयन किया गया.
    • भारत और कनाडा ने दोनों देशों के बीच लौह और इस्पात क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी आशय-पत्र पर 13 जनवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.
    • दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अंजलि देवी का चेन्नई में 13 जनवरी 2013 को निधन हो गया.
    • वर्ष 2011– 12 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के जीडीपी की वृद्धि दर 6.2 फीसदी से संशोधित कर 7 फीसदी करने का निर्णय लिया गया.
    • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 2,800 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नींव 13 जनवरी 2014 को रखी.
    • ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स-2014 की घोषणा लॉस एंजिल्स में 11 जनवरी 2014 को की गई.
    • 75वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सानिल शेट्टी और अंकिता दास ने क्रमशः पुरुषों और महिलाओं की एकल चैंपियनशिप 12 जनवरी 2014 को जीती.
    • भारत ने पिछले तीन वर्षों (2011 से) से पोलियो के एक भी मामले दर्ज किए बिना तीन वर्ष 13 जनवरी 2014 को पूरे किए.
    • बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने बंगभवन में आवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद की शपथ 12 जनवरी 2014 को दिलाई.
    • निकहत जरीन ने तीसरे नेशंस कप इंटरनैशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक 12 जनवरी 2014 को जीता.
    • इरडा ने बीमा मध्यवर्ती संस्थाओं और तृतीय पक्ष प्रशासकों (टीपीए) में एफडीआई बढ़ाने के उपाय सुझाने हेतु सुरेश माथुर समिति गठित की.
    • यूगोव (YouGov) ने 'विश्व के सबसे प्रशंसित व्यक्ति' (World’s most admired people) नामक एक अंतरराष्ट्रीय पोल 11 जनवरी 2014 को जारी किया.
    • बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने ईक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेश की अनुमति देने के संबंध में एक ड्राफ्ट जारी किया.
    • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 9 जनवरी 2014 को मिल गेट मूल्य योजना का नाम बदलकर यार्न आपूर्ति योजना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
    • प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेशी संसद के नव निर्वाचित सांसदों ने 9 जनवरी 2014 को संसदीय शपथ ली.
    • रुस ने अलेप्पो शहर में सीरियाई सरकार द्वारा नागरिकों के खिलाफ हवाई हमले के प्रयोग की निंदा संबंधी राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वक्तव्य का विरोध किया.
    • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 6 जनवरी 2014 को वन नीति के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय नियामक की नियुक्ति का भारत सरकार को निर्देश दिया.
    • संयुक्त राष्ट्र एवं भागीदार देशों ने सीरिया गृह युद्ध से लाखों बच्चों को बचाने के लिए 10 जनवरी 2014 को नो लॉस्ट जेनरेन इनिशिएटिव की शुरुआत की.
    • महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारत का पहला रिवॉल्वर निर्भीक 10 जनवरी 2014 को जारी किया गया.
    • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या एक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के तौर पर दर्ज किया गया.
    • केंद्र सरकार ने ओडीशा सरकार को 10 जनवरी 2014 को मनरेगा योजना के लाभार्थियों को विलंबित भुगतान करने का निर्देश दिया.
    • ब्रिटेन में भारतीय मूल के शिक्षक तथा यूके इंडिपेंडेंस पार्टी के सदस्य, सारिंदेर जोशूगा दूरोच ने इनोच, आई एम ए ब्रिटिश इंडियन एक पुस्तक लिखी.
    • ओएनजीसी ने 9 जनवरी 2014 को पुरुषों की 28वीं आईएमजी रिलायंस फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जीती.
    • भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी निवेशकों को निकासी का विकल्प देने के लिए 9 जनवरी 2014 को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में ढील दी.
    • वैज्ञानिकों ने पहली बार आकाशगंगाओं की दूरी छह बिलियन प्रकाश-वर्ष से अधिक दूर मापी, जिसमें मात्र एक प्रतिशत की ही त्रुटि की संभावना हो सकती है.
    • केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने 9 जनवरी 2014 को अरुणाचल प्रदेश में तवांग II जलविद्युत परियोजना को अनुमति प्रदान की.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने 9 जनवरी 2014 को सहारा समूह को 22885 करोड़ रुपयों का स्रोत बताने का निर्देश दिया.
    • दक्षिण कोरिया की इस्पात कंपनी पॉस्को को ओडिशा में इस्पात संयंत्र लगाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय से पर्यावरण संबंधी अनुमति मिली.
    • केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार हेतु  दिशानिर्देश जारी किए.
    • सामाजिक कार्यकर्ता इला पाठक का संक्षिप्त बीमारी के बाद अहमदाबाद  में 9 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 9 जनवरी 2014 को प्रशासनिक और सिविल कार्यवाहियों का निपटान विनियमावली, 2014 लांच की.
    • सेबी ने सामूहिक निवेश योजना फंड्स में समस्त निवेश नकदी के बजाय बैंकिंग माध्यमों से करना अनिवार्य बना दिया.
    • केलकर समिति ने अपनी रिपोर्ट का पहला भाग केंद्रीय तेल मंत्रालय में 8 जनवरी 2014 को प्रस्तुत किया.
    • औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने नॉन-कंपीट क्लॉज के प्रयोग पर 8 जनवरी 2014 को रोक लगा दी.
    • मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अल्पसंख्यक शिक्षा हेतु मौलाना आजाद तालीमबालिगन योजना की घोषणा की.
    • चीन ने आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश एवं विनिर्माण क्षेत्र (एनआईएमजेड) का भागीदार बनने की घोषणा 6 जनवरी 2014 को की.
    • पीएसपीबी ने 75वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष एवं महिला दोनों वर्गो का खिताब जीत लिया.
    • मंत्रिमंडल ने भारत में टेलीविजन रेटिंग एजेंसियों के लिए दिशानिर्देशों के रूप में व्यापक विनियामक व्यवस्था तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
    • सीसीईए वनस्पतियों से बने रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क को 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मंजूरी 9 जनवरी 2014 को प्रदान की.
    • जी. बी. पन्त हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान ने 7 जनवरी 2014 को गंगोत्री ग्लेशियर के पीछे हटने के शीर्षक नाम से आकलन रिपोर्ट जारी की.
    • भारत के राष्‍ट्रपति ने 13 अनिवासी भारतीयों को नई दिल्ली में 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के समापन अवसर पर प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान किया.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने 8 जनवरी 2014 को निर्देश जारी किया कि कोयला ब्लॉकों में कंपनियों द्वारा किए गए भारी निवेश के बावजूद लाइसेंस रद्द किये जा सकते हैं.
    • भारत सरकार ने 8 जनवरी 2014 को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के परिसर में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों रोक लगा दी.
    • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय युवा नीति 2003 के स्थान पर राष्ट्रीय युवा नीति 2014 के शुभारंभ की मंजूरी 9 जनवरी 2014 को प्रदान की.
    • मुंबई के पूर्व रणजी क्रिकेटर विश्वनाथ रामचंद्र बोंद्रे का  8 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • मॉर्टिन कार्लसेन सोर्बी को यूनिनॉर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 8 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया.
    • स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीआरएच) ने छेड़छाड़ पीड़ितों को मनोवैज्ञानिक मदद देने के लिए दिशानिर्देश 8 जनवरी 2014 को जारी किए.
    • 7वीं वैश्विक बीमा शिखर सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में 8 जनवरी 2014 को किया गया.
    • मैक्सिको के अधिकारियों के अनुसार, जनवरी 2014 के दूसरे हफ्ते में बाजा कैलिफोर्निया के लैगून में मछुआरों को परस्पर जुड़े हुई ग्रे-ह्वेल के बच्चे मिले.
    • फेसबुक ने 8 जनवरी 2014 को 90 करोड़ रुपये में बेंगलुरु स्थित लिटिल आइ लैब्स का अधिग्रहण किया.
    • डीएंडबी की 8 जनवरी 2014 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में व्यावसायिक आशावाद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
    • मलेशिया ने भारत से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक शाखा मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में खोलने का आग्रह किया.
    • मध्यप्रदेश सरकार ने देसी शराब की दुकानों में भारत में बनी विदेशी शराब बेचने के मंत्रिमंडल के निर्णय को वापस लेने का निर्णय लिया.
    • भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए 'भारत को जानो' नामक कार्यक्रम की शुरूआत 8 जनवरी 2014 को की.
    • भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2013 में समाप्त तिमाही में अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी) से संबंधित सांख्यिकीय आंकड़े जारी किये.
    • देश के पहले नौका म्यूजियम का उद्घाटन कोलकाता के कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआइ) के अंबेडकर भवन में किया गया.
    • खगोलविदों ने पृथ्वी के सामान केओआई– 314 सी और केओआई– 314 बी नामक ग्रह की खोज जनवरी 2014 के प्रथम सप्ताह में की.
    • भारत ने श्रीलंका में अपने हाउसिंग परियोजना का तीसरा चरण 7 जनवरी 2014 को शुरु किया.
    • अलकायदा से जुड़े दलों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद इराक सरकार फालुजा शहर पर अपना सामरिक नियंत्रण खो दिया.
    • मुनीश शारदा को निजी बीमा कंपनी फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया.
    • सर्वोच्च न्यायालय ने भारत सरकार को केजी गैस बेसिन की कीमत दोगुनी करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आदेश 6 जनवरी 2014 में दिया.
    • भारत ने पाकिस्तान को 40 रनों से पराजित कर अंडर–19 एशिया क्रिकेट कप 4 जनवरी 2014 को जीता.
    • उच्च न्यायालय, दिल्ली ने 6 जनवरी 2014 को फैसला सुनाया कि कैग निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों के खातों की जांच कर सकता है.
    • हॉलीवुड अभिनेत्री कारमेन जपाटा का हृदय संबंधी बीमारी के कारण लास एंजिल्स में 5 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • दिल्ली की ओडिसी नृत्यांगना प्रीतिका कालरा गांधी को राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
    • देश के हर नागरिक को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने पर सुझाव देने के लिए गठित नचिकेत मोर समिति ने अपनी रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को सौंप दी.
    • राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वर्ष 2013 के लिए निम्‍न व्‍यक्तियों को जीवन रक्षा पदक देने को स्‍वीकृति 6 जनवरी 2014 को प्रदान की.
    • माध्‍यमिक एवं सीनियर सेकंडरी स्‍कूल परीक्षा 2013 में उत्‍तीर्ण मेधावी छात्रों को डॉ अंबेडकर राष्‍ट्रीय मैरिट पुरस्‍कार प्रदान किए गए.
    • भारत ने स्वदेश में निर्मित जमीन से जमीन पर मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण 7 जनवरी 2014 को किया.
    • तमिलनाडु के चोलाई के चेन्नई कॉर्पोरेशन मिडिल स्कूल में एक पर्यावरण सूचना प्रसार केंद्र (ईआईडीसी) की स्थापना 6 जनवरी 2014 को की गई.
    • भारत सरकार ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके)  की शुरूआत नई दिल्ली से 7 जनवरी 2014 को की.
    • भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय कंपनियों को गैरपरिवर्तनीय या प्रतिदेय तरजीही शेयरों या डिबेंचरों को बोनस के रूप में जारी करने की अनुमति प्रदान की.
    • अमेरिकी सीनेट ने जेनेट येलिन को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अध्यक्ष  नियुक्त करने की मंजूरी 6 जनवरी 2014 को प्रदान की.
    • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) को विश्व स्तर पर कानूनी पहचानकर्ता इकाई 6 जनवरी 2014 को चुना गया.
    • बरगढ़ की विश्व प्रसिद्ध धनु यात्रा 6 जनवरी 2014 को शुरु हुई. यह 11 दिवसीय यात्रा 16 जनवरी 2014 को संपन्न होनी है.
    • चीन ने हाथियों की तेजी से घटती आबादी को बचाने के उद्देश्य से तस्करी में जब्त किए गए छह टन से अधिक हाथी दांतों को नष्ट कर दिया.
    • छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 1100 की शुरुआत 7 जनवरी 2014 को की.
    • भारत और जापान के मध्य सामरिक और वैश्विक भागीदारी को और मजबूत करने हेतु समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा परामर्श और सहयोग को बढ़ाने का फैसला किया गया.
    • मध्यप्रदेश के आदित्य जोशी विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए.
    • भारत के महेश मनगांवकर ने पीएसए वर्ल्ड टूर स्क्वॉश 2014 का खिताब जीत लिया.
    • सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली ने पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
    • विंबलडन फाउंडेशन के साथ एचएसबीसी और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) एक साथ मिलकर भारत में 'रोड टू विंबलडन' को लांच किया.
    • जलीय कीट ओ़डोनेट की एक दुर्लभ प्रजाति 5 जनवरी 2014 को पश्चिमी घाट के दक्षिणी भागों पायी गयी.
    • पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी यूसेबियो डा सिल्वा फरेरा का दिल का दौरा पडने से 5 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • असम सरकार ने व्यस्कों के लिए जापानी इन्सेफेलाइटिस (जेई) का टीकाकरण अभियान 22 फरवरी 2014 से शुरु करने का निर्णय लिया.
    • भारतीय के राष्ट्रीय अभिलेखागार ने तुर्की के राज्य अभिलेखागार और ओमान के राष्ट्रीय प्रलेख और अभिलेख प्राधिकरण के साथ समझौता किया.
    • बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को 5 जनवरी 2014 को हुए संसदीय चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला.
    • वर्ष 2013 में भारत के विलय और अधिग्रहण (एम और ए) में 11.5% की गिरावट आई.
    • उष्णकटिबंधीय तूफ़ान 'वन' के कारण 5 जनवरी 2014 को श्रीलंका का पूर्वी तट प्रभावित हुआ.
    • बीजी श्रीनिवास और यूबी प्रवीण राव को  इंफोसिस लिमिटेड कंपनी का अध्यक्ष 3 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया.
    • गायक फिल एवर्ली का बरबैंक, कैलिफोर्निया में फेफड़े की बिमारी  की वजह से 3 जनवरी 2014 को निधन हो गया.
    • भारत सरकार ने ब्रिटेन के खुदरा विक्रेता टेस्को को भारत के ब्राउनफिल्ड इकाई में निवेश करने की मंजूरी प्रदान की.
    • अमेरिकी दूतावास ने लेबनान में रह रहे अमेरिकियों को सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा न लेने का सुझाव दिया.
    • उदय किरण का निधन तेलुगू फिल्म अभिनेता उदय किरण का 5 जनवरी 2014 को  निधन हो गया.
    • जो विल्फ्रेड सोंगा के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने पोलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार होपमैन कप मिश्रित टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया.
    • इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी डी 5 का स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ 5 जनवरी 2014 को सफल प्रक्षेपण किया.
    • स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता.
    • पूर्व केंद्रीय दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसिस कंपनीज (नैसकॉम) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
    • माम्मेन मैथ्यू को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा स्थापित राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया.
    • डेनिएल स्टील को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मानलीजन ऑफ ऑनर” (Legion of Honor) से सम्मानित किया गया.
    • विश्व ब्रेल दिवस 4 जनवरी 2014 को पूरे विश्व में मनाया गया. यह दिवस प्रति वर्ष लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
    • कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक प्रद्युम्न सिंह 3 जनवरी 2014 को 14वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गए.
    • दिल्ली सरकार ने 3 निजी बिजली वितरण कंपनियों के खिलाफ भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा ऑडिट कराने के आदेश दिए.
    • गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले पूरक पोषक तत्वों को प्रदूषण से बचाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए.
    • उरुग्वे के दैनिक अखबार एल पाइस द्वारा रोनाल्डिन्हो को दक्षिण अमेरिकी फुटबॉलर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया.
    • आम आदमी पार्टी के विधायक एम एस धीर 3 जनवरी 2014 को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर चुने गए.
    • भारत सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ रुपये के 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे को रद्द किया.
    • केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय ने 3 जनवरी 2014 को खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अर्जुन पुरस्कार से संबंधित नए मानदंड जारी किए.
    • पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एके गांगुली ने 3 जनवरी 2014 को एनयूजेएस के मानद प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दिया.
    • भारत की क्रेडिट रेटिंग कंपनियों में से एक क्रिसिल ने 2 जनवरी 2014 को एक वित्तीय समग्रता सूचकांक 2013 जारी किया.
    • सीसीईए ने अनंतिम मेगा पॉवर परियोजनाओं के लिए 2009 की वृहत बिजली नीति में संशोधन को मंजूरी प्रदान की.
    • केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल ने ऊर्जा प्रणाली विकास निधि को चालू करने और निधियों के प्रयोगार्थ योजना बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी.
    • जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान के अनुसार आबादी का एक चौथाई हिस्सा 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का है.
    • केंद्र ने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवनीकरण योजना के तहत 7 राज्यों के 13 शहरों में 1080 बसों की मंजूरी दी.
    • भारत ने दक्षिण सूडान में राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की एक टीम भेजने का फैसला 1 जनवरी 2014 को किया.
    • एक अमेरिकी आधारित जैवऔषधीय कंपनी सेफलॉन इंक ने भारतीय दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया.
    • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक-2013 पर 1 जनवरी 2014 को हस्ताक्षर किया.
    • गैररियायती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 220 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा 1 जनवरी 2014 से कर दिया गया.
    • लातविया यूरो जोन का 18वां सदस्य 2 जनवरी 2014 को बन गया.
    • भारत और सऊदी अरब ने घरेलू सेवाकर्मियों की भर्ती के लिए श्रम सहयोग पर नई दिल्ली में 2 जनवरी 2014 को समझौता किया.
    • नवम्बर 2013 में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई.
    • भारतीय मूल की शिक्षाविद आशा खेमका को ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार डेम कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया
    • वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़के दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग के कार्यकाल को गुजरात सरकार ने छह महीने का एक और विस्तार दिया.
    • बलि प्रथा पर आधारित फिल्मआसको दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ दर्शकों की पसंदीदा फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
    • भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1978 बैच के अधिकारी रिजवान अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेश.

    livelatest

    About Publisher

    Hemraj sehra is Founder and CEO at livelatest.in, Our team trying to make an online platform for students, who will get easily all information at one place.
    «
    Next
    Newer Post
    »
    Previous
    Older Post
    Newer Post Older Post Home

    No comments:

    Leave a Reply

    Newer Post Older Post Home