फार्च्यून मैग्ज़ीन ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की फेहरिस्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुना है । इस लिस्ट में अरविन्द केजरीवाल को 42 वा स्थान मिला है । इस लिस्ट में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय है । केजरीवाल को इस लिस्ट में शामिल करने का मुख्य कारण रहा दिल्ली में आड़ इवन फार्मूला लागु करना । मैगज़ीन ने बताया की आड़ इवन फार्मूला दिल्ली में लागु कर अरविन्द केजरीवाल ने राजनीतिक करियर में जोखिम भरा कदम उठाया है लेकिन दिल्ली के सड़कों से भीड़ ,प्रदुषण, कम करने के लिये यह एक साहसिक कदम है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेज़न के जेफ़ बेजोस का नाम है ।
कैसे होता है चयन : फार्च्यून की लिस्ट के चयन के लिये तीन मानदंडों का सहारा लिया जाता है । इस लिस्ट में जिस भी व्यक्ति का चयन होता है उसके नाम पर कोई नई उपलब्घि होनी चाहिये । साथ ही उस व्यक्ति की पुरानी छवि में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। बदलाव के लिये किसी कामयाब कदम उठाने वाला होना चाहिए।
कैसे होता है चयन : फार्च्यून की लिस्ट के चयन के लिये तीन मानदंडों का सहारा लिया जाता है । इस लिस्ट में जिस भी व्यक्ति का चयन होता है उसके नाम पर कोई नई उपलब्घि होनी चाहिये । साथ ही उस व्यक्ति की पुरानी छवि में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। बदलाव के लिये किसी कामयाब कदम उठाने वाला होना चाहिए।