Educational News| School Board Alerts|


Results | Admit card/ Call letter | Syllabus | Answer key | Upcoming Exam | Upcoming Interview/Medical/PET


» »Unlabelled » रेल बजट 2016 की खास बाते एक नजर में

रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा आज दिनांक 25 फरवरी 2016 को रेल बजट संसद में प्रस्तुत किया गया जिसकी प्रमुख घोषणाएं निम्न प्रकार है

  • यात्रियों के लिए बीमा सुविधा शुरू 
  • स्मार्ट कोच की सुविधा बढायेंगे 
  • अगले 2 साल तक 400  रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा देने का लक्ष्य 
  • 2,800 किलोमीटर तक रेल पटरी को बड़ी लाइन में बदलने का प्रावधान।
  • महिलाओ की सुरक्षा के लिये 182 हेल्पलाइन नंबर शुरू 
  • दिल्ली में रिंग रेलवे पर विचार 
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ का कोटा 50 फीसदी बढ़ेगा।
  • कुलियों को सहायक बोला जायेगा 
  • 2 Apps की मदद से टिकट बुकिंग एंड कैंसल होंगे 
  • 4 नई कैटेगरी ट्रेनो की व्यवस्था होगी (हमसफ़र, तेजस, अन्तयोगाद्य, 
  • तेजस गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी
  • तत्काल काउंटरों पर लगेंगे CCTV कैमरे 
  • 2020 तक सभी ट्रेन समय पर चलेगी 
  • ड्रोन सैटेलाइट तकनीकी का होगा उपयोग 
  • दिल्ली के रिंग रेल में बनेगे 21 नये रेलवे स्टेशन 
  • चेन्नई में बनेगा रेल ऑटो हब 
  • कोलकाता मैट्रो स्टेशनों का होगा विस्तार 
  • 2020 तक 400 हजार  करोड़ का लक्ष्य 
  • महिलाओ को रेलवे में 33 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान 
  • राष्टीय रेल योज़ना की शरुआत 
  • मुम्बई के रेलवे स्टेशन मेट्रो से जुड़ेंगे 
  • अब मोबाइल से होगी टिकट बुकिंग 
  • मालभाड़ा और यात्री भाड़ा में कोई इज़ाफा नहीं 
  • ट्रैन में सुनिए मनोरंजन के लिये रेडियो  
  • 2020 तक सभी टिकट कन्फर्म का लक्ष्य 
  • रेलवे में अब सभी परीक्षायें ऑनलाइन होगी 
  • रेल के हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगेगा