आजकल ब्रॉडबैंड और 3जी इंटरनेट कनेक्शन होने के बाबजूद भी स्पीड इतनी स्लो हो जाती है की पुराने समय के डायलअप कनेक्शन की याद दिला देती है। या फिर 2जी और लिमिटेड एक्ससेस कनेक्शन हो तो डेटा लिमिट क्रॉस होने पर स्लो स्पीड का सिलसिला शुरू हो जाता है।
स्लो नेट कनेक्शन की समस्या से कुछ हद तक मोबाइल वर्जन वेबपेज से निजात मिलती है लेकिन सभी वेबसाइट ऐसी सुविधा नहीं देती। ऐसे में इसका एक और हल है जो निचे विस्तार से बताया गया है।

स्लो नेट कनेक्शन की समस्या से कुछ हद तक मोबाइल वर्जन वेबपेज से निजात मिलती है लेकिन सभी वेबसाइट ऐसी सुविधा नहीं देती। ऐसे में इसका एक और हल है जो निचे विस्तार से बताया गया है।
- सबसे पहले www.google.com/gwt/n वेब पता खोले। इसमें एक एंटर यूआरएल आएगा
- अब उस वेबसाइट का पता भरिये जिस वेबसाइट जो आप खोलना चाहते है
- जैसे ही आप गो बटन पर क्लिक करेंगे तुरंत वेबसाइट खुल जाएगी