Educational News| School Board Alerts|


Results | Admit card/ Call letter | Syllabus | Answer key | Upcoming Exam | Upcoming Interview/Medical/PET


» तकनीकी ज्ञान (Tech guru in Hindi) » एडवरटाइजमेंट के बिना वेब पेज प्रिंट करे

कई बार वेबसाइट सर्फ़ करते समय हमें किसी पेज को प्रिंट करना होता है लेकिन एडवरटाइजमेंट और मेनू भी साथ ही प्रिंट हो जाते है और जरूरी सामग्री सही तरह से प्रिंट नहीं हो पाती यदि आपको भी ऐसी समस्या आ रही है तो हम आपको बताएँगे कैसे करे सही प्रिंट।

एडवरटाइजमेंट और मेनू के वेब पेज प्रिंट करे

     कुछ वेबसाइट तो हर पेज पर प्रिंट फ्रेंडली लिंक देती है लेकिन वेबपेज की लोडिंग स्लो होने की वजह से अधिकतर वेबसाइट यह सुविधा नहीं देती।  ऐसे में आपके पास एक और विकल्प है जो उपयोगी सामग्री को सलेक्ट कर प्रिंटआउट निकल सकते है।

जानिए कैसे ले प्रिंटआउट
01. सबसे पहले http://www.printwhatyoulike.com/ पर जाये और उस वेबपेज का URL (वेबपेज का पता) डाले जिसका प्रिंटआउट निकलना चाहते है।
02. प्रिंटेबल सामग्री को सलेक्ट करे और लेफ्ट साइड बार में print ऑप्शन पर क्लिक करे

एडवांटेज - लेफ्ट साइडबार में दिए गए ऑप्शन्स का उपयोग कर अक्षरो का आकर छोटा बड़ा कर सकते है, बैकग्राउंड और विज्ञापन को हटा सकते है।