Educational News| School Board Alerts|Download APP


Results | Admit card/ Call letter | Syllabus | Answer key | Upcoming Exam | Upcoming Interview/Medical/PET


» करियर गाइड (career guide in Hindi) » एनआईटी से ले पीएचडी डिग्री

इंजीनियरिंग से जुड़े लोग जो पीएचडी करने के इच्छुक है तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अरुणाचल प्रदेश में आवेदन कर सकते है।  जिसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 - 4 सितम्बर को होगा और आवेदक 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
एनआईटी से ले पीएचडी डिग्री


ब्रांच और सीटो का आवंटन - 
  • कंप्यूटर सिकेन्स  इंजीनियरिंग - 02 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 01 
  • मैथमेटिक्स -04 
  • फिज़िक्स - 02 
  • केमिस्ट्री - 02
योग्यता - सम्बंधित ब्रांच में एमई/एमटेक के साथ 6.5 सीजीपीए या 7.0 सीजीपीए के साथ BE/B.Tech या 6.5 CGPA के साथ एमएससी किया हो। इसके अलावा वे आवेदक जिन्होंने ME/M.Tech नहीं किया हो वो गेट/सीएसआईआर UGC NET/डीबीटी का स्कोर कार्ड से आवेदन कर सकते है।

कैसे करे आवेदन - सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले की आप योग्य हो तब www.nitap.in से फॉर्म डाउनलोड करे और 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) "The Directore National Institute of Technology Arunachal Pradesh" के पक्ष में बनवाए जो SBI निरजुली में देय  इसे वेबसाइट पर दिए गए पते पर भेजे।  

Download App/ Social status


HTML tutorial

Find us on Facebook
Find Us on Twitter