» तकनीकी ज्ञान (Tech guru in Hindi) » पता करे रेलवे का वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं

कई बार रेलवे का टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भी यह सोच कर ले लिया जाता है कि एन वक्त पर कुछ टिकट कैंसिल हो सकते है और टिकट कन्फर्म हो सकता है।  लेकिन हम आपको आज ऐसी वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे है जो उसी ट्रेन के पिछले वेटिंग लिस्ट के आधार पर सटीक टिकट कन्फर्म होने की सम्भावना का पता लगाया जा सकता है।  जिससे आप अपनी यात्रा अनुमान के हिसाब से प्लान कर सकते है। इतना ही नहीं टिकट कन्फर्म होने की कितनी सम्भावना है।
पता करे रेलवे का वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं


कैसे पता लगाया जाता है - ये वेबसाइट खास एल्गोरिथ्म पर काम करती है जो पिछले रिकॉर्ड के आधार पर गणना कर टिकट कन्फर्म होने की सम्भावना को प्रतिशत में बताती है।

01. सबसे पहले www.confirmtkt.com पर जाए
02  जैसे ही वेबपेज ओपन होगा आपसे PNR नम्बर या ट्रेन सर्च का ऑप्शन मिलेगा

यहाँ आप PNR नम्बर डाल कर या टिकट लेने से पहले ट्रेन सर्च कर टिकट कन्फर्म होने की जानकारी जान सकते है

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post