» करियर गाइड (career guide in Hindi) » रेलवे प्रबंधन से जुड़े कोर्स (अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2015)

रेलवे प्रबंधन से जुड़े कोर्स (Indian railway management course in Hindi) - रेलवे के विभिन्न बिभागो में कॅरियर के अवसर तलाशने वाले युवाओ के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ रेल टांसपोर्ट से डिप्लोमा कोर्स।  आई आरटी ने कई कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए है।  इन कोर्सेज के बुक्स एंड नोट्स संस्थान द्वारा ही उपलब्ध करवाये जायेगे और कॉन्टेक्ट क्लासेज भी आयोजन करायी  जाएगी
Institute of Rail Transport


            ये कोर्सेज रेलवे के विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े है।  डिस्टेंस एजुकेशन काउंसलर और रेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त इन कोर्सेज में आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2015  है।  दोनों ही कोर्सेज की फीस 5 -5 हजार रूपये है।
   
योग्यता क्या है - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फिर 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए

क्या है कोर्स  - IRT की और से कराये जा रहे कोर्सो की अवधि 1 -1 वर्ष  है, जो  इस प्रकार है  -
  • मल्टी मोडल  ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिकलिस्ट्स मैनेजमेंट
  •  रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट
एग्जाम सेंटर्स - मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , सिकंदराबाद , लखनऊ , गुवाहाटी , भुवनेश्वर है। 

कैसे करे आवेदन - प्रास्पेक्ट मनवाने के लिए 150 रूपये का डीडी इंस्टिट्यूट ऑफ  रेल ट्रांसपोर्ट के पक्ष में बनाकर भेजे जो की नई दिल्ली में देय  हो इसके साथ 40 रूपये का डाक टिकट लगा लिफाफा जरूर भेजे जिसका पता निचे दिया गया है
Address -  Room No. 17 (G-4), Rail Bhaawan, Raisina Road New Delhi - 110001
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

livelatest
«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post
Newer Post Older Post Home
Newer Post Older Post Home